सपने, मैं भी देखता हूँ। स्वप्नों की दुनिया में विचरण करता हूँ तो रोमांचित हो उठता हूँ। मेरे आह्लादित स्वप्न!....संसार के समस्त नयनभिराम आकर्षणों से परिपूर्ण। ये स्वप्न जब यथार्थ से चोटिल हो कर बिखरते हैं, मेरी बेबसी मेरी मुठ्ठियों में दम घोट लेती है।
जिंदगी की किताब के पन्नों को पलटता हूँ, तो कुछ मैले से पेज मिलते हैं। लेकिन, उनकी लिखावट आज भी स्वर्णिम आभा लिए हुए है। शैशव!.......एक मधुर स्मृति। तथाकथित जीवन के कटु सत्यो से अनभिज्ञ। आज भी मैं शैशव की मधुर स्मृतियों से उद्धेलित सा हो जाता हूँ। समुद्रतट पर रेत के घरोंदे बनाया करता था। रेत के घरोंदे.....हाँ मेरी छोटी-सी दुनिया की अतुल्य उपलब्धि। सागर की लहरों का ज्वार अक्सर उन्हें बहा ले जाता था। लेकिन मेरा बालहठ हार ही नहीं मानता था। मैं समझ नहीं पाता था कि सागर मेरे साथ अठखेलिया कर रहा है या अपना आक्रोश प्रर्दशित कर रहा है। रेत में सने हुए पाँव, नन्ही मुठ्ठियों में फिसलती रेत लेकर फिर से जुट जाता था और बालाप्रण एसा कि मैं एक एसा घर बनाऊंगा जिसे ये लहरों का आक्रोश क्या, कोई प्रलय भी जिसकी नींव न हिला सके।
कुछ लक्ष्य निश्चित किए है मैंने। मैंने?......आत्मविश्वास के साथ नही कह सकता। कभी-२ यूँ लगता है जैसे ये किसी दूसरे के लक्ष्यों को पाने की कुटिल चेष्ठा मात्र है। बिल्कुल वैसे ही जैसे किसी संगीतकार की धुनों पर या किसी गायक के सुर से उत्तेजित होकर जब दर्शक तालिया बजाते हैं, तो आप ख़ुद उन तालियों का केन्द्रबिदु बनना चाहते हैं। लेकिन मै चल पडा, उन तथाकथित लक्ष्यों को पाने के लिए। कर्मठ, सफल, साहसी रणवीर की भाति चला जा रहा हूँ। कभी कमजोर पडा तो बड़े लोगो का मार्गदर्शन लिया, व्यक्तिव सुधरने वाली पुस्तके पडी, वो सब कुछ किया जो लक्ष्यप्राप्ति के लिए जरूरी था। यह सत्य है कि जो चाहा वो पाया। लेकिन फिर ये सोचता हूँ क्या मैंने यही चाहा था? मनुष्य कि ये बड़ी विचित्र सी प्रवृति है, जीवन को स्वप्नों की अंतहीन लड़ी बना कर रखता है।
लक्ष्य और स्वप्न में अंतर क्या है? सभी स्वप्न लक्ष्य नहीं होते। लेकिन क्या ये सच नहीं है कि सभी लक्ष्य कभी न कभी स्वप्न हुआ करते हैं? और यदि लक्ष्य का उदगम स्वप्न है तो फिर सार्थकता तो स्वप्न की हुई ना? और यदि सार्थकता स्वप्न की है तो फिर स्वप्न से बाहर निकलने की आवश्यकता ही क्या है? मेरा प्रश्न ये है कि यदि मेरे लक्ष्य का उदगम मेरे या किसी और के स्वप्न से हुआ है, तो ऐसे लक्ष्य कि प्राप्ति का अर्थ ही क्या है?
Still in thoughts......
No comments:
Post a Comment